Skip to main content

नौकरी की टेंशन खत्म! आ गया सुपरहिट बिजनेस, जल्द बनेंगे करोड़पति, जानिए घर बैठे कैसे करें शुरू

Business Idea: अगर आप नौकरी की किच-किच से तंग आ गए और कुछ बिजनेस करने की तलाश में हैं, जहां मोटी कमाई की जा सके तो आज हम आपको एक आइडिया दे रहे हैं, जिसकी गांव से लेकर शहर तक भारी डिमांड है। आप नकदी फसले उगाकर घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। इन दिनों सहजन की खेती (Sahjan farming) का चलन तेजी से बढ़ा है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें ढेर सारे लाभकारी गुण मौजूद हैं। इसके अलावा इसकी खेती भी आसानी से की जा सकती है।

आज हम आपको सहजन की खेती के बारे में बता रहे हैं। सहजन एक मेडिसिनल प्लांट है। कम लागत में तैयार होने वाली इस फसल की खासियत यह है कि इसकी एक बार बुवाई के बाद चार साल तक बुवाई नहीं करनी पड़ती है। इस खेती को शुरू कर आप 6 लाख सालाना यानी 50,000 रुपये मासिक आसानी से कमा सकते हैं।

सहजन को अंग्रेजी में ड्रमस्टिक (Drumstick) कहते हैं। इसका वैज्ञानिक नाम मोरिंगा ओलीफेरा है। सहजन की खेती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में भी होती है। फिलीपिंस श्रीलंका से लेकर कई देशों में खेती की जाती है। इसकी खेती बंजर पड़ी जमीन पर भी की जा सकती है।

सहजन एक मेडिसिनल प्लांट है। कम लागत में तैयार होने वाली इस फसल की खासियत यह है कि इसकी एक बार बुवाई के बाद चार साल तक बुवाई नहीं करनी पड़ती है। सहजन की किस्मों को साल में दो बार फली तोड़ते हैं। हर पौधे से करीब 200-400 (40-50 किलोग्राम) सहजन सालभर मिलता है। सहजन की तुड़ाई बाजार और मात्रा के अनुसार 1-2 माह तक चलती रहती है। सहजन के फल में रेशा आने से पहले ही तुड़ाई करने से बाजार में मांग बनी रहती है और इससे लाभ भी ज्यादा मिलता है।


बारिश और बाढ़ से भी नहीं होता नुकसान


कम या ज्यादा बारिश से पौधों को कोई नुकसान नहीं होता है यह कई तरह की परिस्थितियों में उगने वाला पौधा है। इसकी खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है। बेकार, बंजर और कम उपजाऊ भूमि में भी इसकी खेती की जा सकती है।

कितनी होगी कमाई


एक एकड़ में करीब 1,200 पौधे लग सकते हैं। सहजन का पौधा लगाने का खर्च करीब 50,000-60,000 रुपये आएगा। सहजन का उत्पादन करने से 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई आसानी से हो सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

SBI CREDIT CARD

Galaxy S21 FE 5G Only 5999/-

Availing Personal Loans is easier than ever