करोड़पति बनना है आसान, बस करने होंगे छोटे-छोटे से ये काम
जैसे ही कमाई हो, उसका एक हिस्सा फौरन बचत के लिए अलग हटा दें. फिर बचे हुए पैसों से घर का बजट बनाएं. वेतनभोगी कर्माचारियों को महीने के पहले हफ्ते में सैलरी मिल जाती है. इसलिए इन्वेस्टमेंट प्लान भी इसी हफ्ते का तैयार करें.
हर किसी का सपना होता है कि उसके पास जीवन के तमाम सुख-साधन हों, इतना पैसा हो कि मुसीबत के समय किसी के सामने हाथ फैलाना ना पड़े, बच्चों की परवरिश में कोई बाधा ना आए और अंत में बुढ़ापा भी आराम से कट जाए. इन तमाम सपनों को पूरा करने के लिए आदमी दिन-रात कड़ी मेहनत करता रहा है. लेकिन सपना लगातार दूर होते जाते हैं.
ध्यान रखें कि जिन रईसों को देखकर हम उनके जैसा बनने का सपना बुनते हैं, उनमें से कोई भी आदमी एक दिन में इस मुकाम पर नहीं पहुंचा है. कामयाबी के शिखर पर उसे लाता है उसकी वर्षों की कड़ी मेहनत और समझदारी से उठाया गया एक-एक कदम.
अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपको भी बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. मेहनत के साथ-साथ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना होगा. आपको अपनी कमाई बढ़ानी होनी साथ ही एक-एक पाई बचानी होगी. यहां हम कुछ ऐसी बातों की चर्चा कर रहे हैं जो आपकी करोड़पति बनने की राह में मददगार हो सकती हैं.
पहले निवेश करें
जैसे ही कमाई हो, उसका एक हिस्सा फौरन बचत के लिए अलग हटा दें. फिर बचे हुए पैसों से घर का बजट बनाएं. वेतनभोगी कर्माचारियों को महीने के पहले हफ्ते में सैलरी मिल जाती है. इसलिए इन्वेस्टमेंट प्लान भी इसी हफ्ते का तैयार करें. कोशिश करें की कुल कमाई का कम से कम 10 फीसदी निवेश के लिए इस्तेमाल करें.
इमरजेंसी फंड बनाकर रखें
आप एक बड़ा फंड तैयार करने के लिए अलग-अलग मदों में निवेश करते हैं. इस निवेश से अलग आपको एक इमरजेंसी फंड बनाकर रखना होगा. क्योंकि जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और अचानक आई परेशानी में आप अपने निवेश का इस्तेमाल करते हैं. इससे आप मुसीबत से तो निलकल जाते हैं, लेकिन जो सपना भविष्य के लिए देखा था, वह टूट जाता है. इसलिए आपका निवेश हमेशा सुरक्षित रहे, इसके लिए कम से कम 6 महीने का इमरजेंसी फंड बनाकर जरूर रखें.
अगर आपका एक महीने का खर्च 50,000 रुपये हैं तो आपके पास 3 लाख रुपये का इमरजेंसी फंड होना चाहिए. निवेश के साथ-साथ इमरजेंसी फंड में भी पैसा जमा करते रहें. यह फंड बनाने से फायदा यह होगा कि आपको पता रहेगा कि आपके कितने खर्चे हैं और आपके पास हमेशा उनके लिए पर्याप्त पैसा रहेगा.
Comments
Post a Comment