Stock Market: इस केमिकल कंपनी के शेयर पर लगाएं दांव, हो सकती है मोटी कमाई
केमिकल कंपनियों के शेयरों की चमक लौटती दिख रही है। पिछले तीन-चार महीने से ये शेयर दबाव में थे। इस सेक्टर के जिन शेयरों में निवेश से अच्छा मुनाफा मिल सकता है, उनमें से एक है नवीन फ्लूरीन (Navin Fluorine)। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस शेयर में इन्वेस्ट करने की सलाह दी है। एक साल की अवधि में यह शेयर 68 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले छह महीने में इसने 14 फीसदी रिटर्न दिया है।
पिछले पांच महीने में नवीन फ्लूरीन के शेयर का भाव 4329 से 3203 रुपये के दायरे में रहा है। अभी यह शेयर 4235 रुपये के भाव पर है। आने वाले महीनों में इसमें अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। आईसीआईसीआई ने इस शेयर के लिए 4,835 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। उसने कहा है कि इस शेयर में तेजी का रुख जारी रहने की उम्मीद है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है, "बहुत कम समय यानी 5 सेशन में यह शेयर पिछले 20 सत्रों में गिरावट के फेज से बाहर आया है।" इसलिए इस शेयर का आगे का रुझान पॉजिटिव लगता है। नवीन फ्लूरीन इंटरनेशनल इंडिया में सबसे बड़े इंटिग्रेटेड फ्लूरोकेमिक्ल कॉम्पलेक्सेज में से एक को ऑपरेट करती है। इसके मैन्युफैक्चरिंग लोकेशंस पश्चिम भारत में सूरत और दहेज और मध्य भारत में देवास में है।
कंपनी ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। इस दौरान इसका नेट प्रॉफिट 16.81 फीसदी बढ़कर 68.79 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 58.89 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया था। इस दौरान कंपनी की नेट सेल्स 378.95 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 309 करोड़ रुपये थी।
Comments
Post a Comment